यूपी में बाढ़ का कहर जारी है। एक हफ्ते से हो रही तेज बारिश से यूपी के 16 जिलों में पानी घुस गया है। अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। गोरखपुर, बाराबंकी, मऊ, गोंडा की नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।घाघरा और सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ के हालात और भी भयावह होते जा रहे हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-flood-worsen-condition-in-up-ghaghra-river-level-increase-yogi-visit-flood-affected-areas-1319061.html