देहरादून में सीवर-पेयजल लाइन बिछा रही एडीबी की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों पर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने शुक्रवार को संजय कॉलोनी में एडीबी के खिलाफ धरना दिया। मौके पर पहुंचे अफसरों ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते में व्यवस्था सुधर जाएगी। मगर विधायक का पारा इतना चढ़ा कि उन्होंने कह डाला- ‘गलत बयानी की तो जूता मारूंगा।’
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-bjp-mla-in-dehradun-threatens-to-throw-shoes-on-officials-1121912.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/