भागलपुर-दुमका रेलखंड का निरीक्षण करने के बाद पूर्व रेलवे के जीएम हरेन्द्र रॉव ने माना कि इसपर ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह समय आएगा जब इस लाइन पर ट्रेनें बढ़ेंगी। इसलिए ट्रैक को बेहतर बनाया जाएगा। पूरे रेलखंड का निरीक्षण करने के बाद जीएम भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
जीएम ने भागलपुर-रांची एक्सप्रेस सेवा बंद होने के बाबत कहा कि इसके एवज में वनांचल एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की दिशा में पहल की जा रही है। जीएम ने घोषित रेल परियोजना सुल्तानगंज-बांका सेक्शन पर निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के बारे में कहा कि पूरे जोन में रेलवे निर्माण विभाग का सलाना बजट महज 1400 करोड़ है जबकि लंबित परियोजनाएं 20 हजार करोड़ से भी अधिक की हैं। ऐसे में एक साथ हर जगह काम कराना मुश्किल है। इसलिए काम प्राथमिकता के अनुसार ही तय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर रेलवे की योजनाओं को क्रियान्वित करने में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण और जमीन संबंधित विवाद भी काम में देरी की प्रमुख वजह है।