राजाजी टाइगर रिजर्व (राजाजी नेशनल पार्क) की चीला रेंज में एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई है। राजा नाम का यह हाथी पार्क प्रशासन का पालतू हाथी था। जंगली से आए एक पागल हाथी ने हाथियों के बाड़े में घुसकर हमला किया और राजा को मार दिया।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-wild-elephant-killed-pet-elephant-by-attacking-1427820.html