उत्तराखंड में ‘हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान’ को शिक्षकों, छात्रों, बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं, कारोबारियों, पर्यावरण प्रेमियों और स्वयं सेवी संस्थाओं का भारी समर्थन मिल रहा है। निजी और सरकारी स्कूलों में रोज सुबह हिमालय प्रतिज्ञा हो रही है। सरकारी कार्यालयों से लेकर बाजारों और धर्मस्थलों में लोग उत्साह से हिमालय प्रतिज्ञा कर रहे हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने एक सितंबर को इस अभियान की शुरुआत की थी। पिछले छह दिन में करीब आठ लाख छात्रों और अन्य लोगों ने हिमालय प्रतिज्ञा ली है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-himalayan-bachao-abhiyan-eight-million-people-take-the-himalayan-pledge-in-six-days-1463320.html