श्राद्ध की शुरुआत 5 सितंबर से हो चुकी है। हिन्दू कैलेंडर मानें तो इस बार पितृ पक्ष 15 दिनों तक चलेगा। पितृ पक्ष के दौरान हिन्दू अपने पितरों को श्रद्धाजंलि देते हैं। वे अपने पितरों को याद करते हुए खाना अर्पित करते हैं। जल अर्पण कर श्राद्ध, पिंडदान आदि करते हैं। बता दें कि पितृ भद्रापद महीने में अनंत चतुर्दशी के बाद आते हैं।
http://www.livehindustan.com/astrology/story-never-do-these-things-while-pitru-paksha-2017-1451925.html