1 / 3
PreviousNext
यूपी के बागपत से तकरीबन 6 किमी दूर काठा गांव के पास यमुना नदी में नाव के पलट जाने से अभी तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। जबकि दर्जनों लोग अभी लापता हैं जिनकी गोताखोरों के द्वारा तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि नाव में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। राहत व बचाव कार्य जारी है। मौके पर डीएम-एसपी पहुंच चुके हैं। बचाव कार्य में देरी से गुस्साए गांववालों ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे जाम कर दिया। जाम खुलवाने पहुंचे एएसपी से हाथापाई हो गई।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-baghpat-boat-accident-capsized-in-river-yamuna-rescue-operation-underway-many-body-recovered-1508407.html