बी एड के फीस में मनमानी के खिलाफ छात्रों ने विश्वविद्यालय में सोमवार को हंगामा किया। छात्रों की मांग थी कि राजभवन के निर्देश के अनुसार पहले साल 55 हज़ार ही फी ली जाए पर विवि 80 हज़ार फीफी देने को कह रहा है। यह छात्रों के साथ अन्याय है। छात्रों के साथ कुलपति ने धोखा किया है। छात्रों ने विवि कार्यालय में धरना भी दिया।
http://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-commotion-against-fee-hike-in-bed-1488356.html