फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र में जहानाबाद-बकेवर मार्ग पर आलमपुर मोड़ के पास ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। दो महिलाओं की मौके पर मौत, बाइक चला रहे युवक ने इलाज के लिए भेजे जाते समय दम तोड़ दिया। आक्रोशित लोगों ने रोड जा मकरने क कोशिश की लेकिन पुलिस ने किसी तरह उनको मना कर हटा दिया।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-truck-hits-bike-rider-three-killed-in-fatehpur-1135043.html