औरंगाबाद। संवाद सूत्र। उत्तर प्रदेश के व्यवसायियों को शराब के नाम पर फंसाने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस इससे इनकार कर रही है लेकिन व्यवसायियों के द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं और जो तर्क दिए जा रहे हैं वह इस बात की तस्दीक भी कर रहे हैं। यूपी के वाराणसी के चितुपुर निवासी भगत सिंह, तुलसीपुर, महमूदगंज के निवासी संतोष सिंह और गाजीपुर के अंजनी सिंह गुरुवार की शाम हजारीबाग से करीब 6 बजे निकले थे
http://www.livehindustan.com/bihar/aurangabad/story-implications-of-businessman-of-up-1369213.html