नंदा अष्टमी पर नयना देवी मंदिर में नंदा देवी महोत्सव के दौरान बनने वाली मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहती है। इस बार भी कलाकारों ने मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति को आकर्षक ढंग से तैयार किया है। जिसे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए नयना देवी मंदिर में रखा गया है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-devotees-reached-the-worship-of-nanda-sunanda-in-nainital-1397025.html