Kuldeep Yadav dismissed Chis Morris for 4 runs. India wins toss and elects to bowl first against South Africa in the final match of the six match series. Bhuvneshwar Kumar has been rested for this match and in his place Shrudul thakur comes in. India has already clinched the series and will be eyeing to end on high note with a win , while the host are playing in this match only to save their pride.
भारत के गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ क्रिस मोरिस को चार रन पर आउट कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में केवल एक बदलाव हुआ है। टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह शरदुल ठाकुर को मौका दिया गया है।