अपने ट्रेन से कभी इतना छोटा सफर नहीं किया होगा, यह देश की सबसे छोटी 13 किमी की रेल लाइन। तीन कोच वाली शटल इस लाइन पर दिन में चार चक्कर लगाती है, हां अगर शाम को सवारियां अधिक मिल जाएं तो एक चक्कर और बढ़ जाता है। एक साल पहले तक तो ट्रेन इतने छोटे सफर में भी सवारी के हाथ देने पर बीच में रुक जाती थी, अब इलेक्ट्रिक इंजन लगने के बाद चालक बीच में ट्रेन नहीं रोकता।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-smallest-train-route-of-the-country-1107984.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/