ऑफिस के लिए आपका लुक कुछ अलग होना चाहिए। इसमें मेकअप के रंग सामान्य मेकअप के रंगों की तरह चटकीले या चमकदार नहीं होने चाहिए। भूरे रंग के ही अलग-अलग शेड चुने जाने चाहिए। लिपस्टिक में भी न्यूड कलर्स ही चुनें। ऐसे ही और भी कई नियम हैं। साथ ही ऑफिस के लिए मेकअप का क्या लुक हो, यह देखिए वीडियो में।
http://www.livehindustan.com/
http://www.livehindustan.com/anokhi/
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/