Punjab National Bank fraud, the CBI has arrested three people including Gokulanath Shetty. While taking major action in the PNB case, the CBI has arrested former bank's deputy manager Gokulnath Shetty, SWO Manoj Kharat and Hemant Bhatt. Bhatt Neerav was the authorized signatory of Modi's company. CBI will present all the accused today in the Mumbai Special Court.
पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड के मामले में सीबीआई ने गोकुलनाथ शेट्टी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। PNB महाघोटाला मामले में बडी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने बैंक के पूर्व डेप्युटी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी, SWO मनोज खरात और हेमंत भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। भट्ट नीरव मोदी की कंपनी का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता था। सीबीआई आज सभी आरोपियों को मुंबई स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।