Congress president Rahul Gandhi continued to attack PM Narendra Modi over his silence on the 11,400-crore Punjab National Bank fraud case. Gandhi says Modi’s silence is screaming about his ‘loyalties.’ He says the people of the country are waiting for the ‘chowkidaar’ to speak up. on this issue we took the public opinion. Watch this video to know what public says.
पीएनबी घोटाले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमला बोला है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार | कहां है 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कहने वाला देश का चौकीदार? साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार | सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे प्रधानमंत्री मोदी कहते हुए नज़र आ रहे हैं की मई देश का चौकीदार हूँ | वाही हमने जनता से ये पूछा की क्या सो गया हैं देश का चौकीदार, जनता ने क्या कहा जाननें के लिए देखें ये वीडियो |