murder accused surrenders in up shamli police says please dont encounter
शामली। उत्तर प्रदेश के कैराना में अपराधियों द्वारा एनकाउंटर्स से बचने के लिए पुलिस के सामने सेरेंडर का मामला सामने आने के बाद ये सिलसिला बदस्तूर जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए जा रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर्स का अपराधियों के मन में खौफ इस कदर है कि अपराधी खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। ऐसे ही शामली के झिंझाना थाने में अपराधी अपने साथी के साथ ने एसएचओ संदीप बालियान के पास पहुंचा और एनकाउंटर ना करने की गुहार लगाई साथ ही कभी अपराध ना करने की कसम भी खाई।