BSP Leader Nasimuddin Siddiqui, who is called close to Mayawati, is going to join the Congress soon. At the same time Nasimuddin is going to start his new political innings. If the leaders leaving the BSP were joining the BJP, then the option of the BJP was open for Nasimuddin, but seeing his whereabouts for a long and secure future, Naseemuddin stepped in to the Congress.
मायवती के करीबी कहे जाने वाले बीएसपी लीडर नसीमुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहे है। साथ ही नसीमुद्दीन अपनी नई राजीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे है। बसपा छोड़कर जाने वाले नेता भाजपा में शामिल हो रहे थे तो नसीमुद्दीन के लिए भाजपा का विकल्प खुला था, लेकिन अपने लंबे सुरक्षित भविष्य का ठिकाना ना देखकर नसीमुद्दीन ने कांग्रेस की ओर अपने कदम बढ़ाए ।