The United States President Donald Trump suggested that arming teachers could help prevent massacres such as last week's mass shooting at a Florida high school. Trump voiced support for the idea during an emotional White House meeting with students who survived the shooting and a parent whose child did not.
अमेरिका में बढ़ रहे गन वॉयलेंस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अजीब सा बयान दिया है.. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा की स्कूलों में बढ़ रहे हिंसा को रोकने के लिए शिक्षकों को हथियार देना चाहिए... ट्रंप बुधवार को व्हाइट हाउस में फ्लोरिडा के मरजॉरी स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल में हुई फायरिंग की घटना में बचे लोगों से मुलाकात कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने बयान दिया...