A businessman was arrested for allegedly filming secretly a woman student from Jharkhand changing clothes in her hotel room.The 23-year-old college studentlodged a complaint on the basis of which the man was arrested. Watch this video for more details.
दिल्ली के एक होटल में ठहरी झारखंड की स्टूडेंट का चुपके से एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है। लड़की बाथरूम में कपड़े बदल रही थी उसी दौरान रोशनदान के पास मोबाइल की फ्लैश लाइट दिखाई दी। शक होने पर लड़की जल्दी से बाहर निकली और रूम में ठहरे अपने दोस्तों को इस बारे में बताया। लड़की ने साथियों के साथ मिलकर आरोपी को मौके पर ही दबोचकर पुलिस को कॉल कर दी। पूरी जानकरी के लिए देखें ये वीडियो |