ससुराल में हुआ अपमान तो दामाद ने खुद का कर लिया काम तमाम

Views 4

moradabad husband commited suicide after getting insulted by in-laws in uttar pradesh.

गुरुवार की शाम दिनौरा निवासी 25 वर्षीय राजेश पुत्र हरपाल सिंह अपनी पत्नी सावित्री देवी को लेकर पास के ही गांव शाहपुर गया था। वहां पहुंचने पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और ससुरालियों के द्वारा अपमानित होना उसे नागवार गुजरा और वह एक दुपट्टा लेकर भागने लगा। घर से परिजनों का फोन आया तो उसने घर वापस नहीं आने की बात कही। परिजनों को पूरी व्यथा सुना दी। परिजन घबराकर आसपास के इलाके में ढूंढने लगे। लेकिन मध्य रात्रि तक फोन पर बात होती रही। उसके बाद फोन उठना बंद हो गया। परिजनों ने चौकी प्रभारी संजीव कुमार को सूचना दी। फिर शुक्रवार की सवेरे अमरपुर काशी के पास एक आम के बाग में एक पेड़ पर राजेश का शव लटका हुआ मिला। इसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई मौके पर काफी भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर मां कुसमा देवी और भाई प्रवेंद्र सिंह यादव पहुंचते ही गश खाकर बेहोश हो गए और दहाड़े मार-मार कर रोने लगे। मौके पर पत्नी सावित्री देवी भी आ पहुंची। मृतक का एक 4 वर्षीय बेटा आयुष भी है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के तथ्य जुटाने के बाद शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS