Yusuf Pathan, born November 17, 1982, is an Indian all-rounder who was a regular member of the ODI and T20I team for a brief while. A useful off-spinner and a savage batsman capable of massacring bowling attacks, Yusuf was never able to cement his place in the national side despite a couple of match-winning performances.
यूसुफ पठान का जन्म गुजरात के वडोदरा में 17 नवंबर को साल 1982में हुआ था...क्रिकेट से लगाव बचपन से ही था...परिवार में अभाव के बीच यूसुफ अपने छोटे भाई इरफान के साथ प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे...पिता ने पूरी ताकत लगा दी कि किसी तरह दोनों भाई क्रिकेट में भविष्य बना ले...वो मौका भी आया...जब इरफान पठान को टीम इंडिया में पहले स्थान मिला और यूसुफ पठान को बाद में...संयोग देखिए यूसुफ का करियर टीम इंडिया में इरफान से कम दिनों का रहा...