Sridevi's Last Wish was to have everything in White for Last Rites | Filmibeat

Filmibeat 2018-02-26

Views 3K

Sridevi's Dying Wish was to have everything in white for Last Rites. the actress loves white colour and she asked her family members to arrange a white themed funeral service for her and accordingly, all the arrangements are being done. The van that she will be carried, the floors and every decoration, will be white in color. Her body is expected to be brought to India, by the evening time.


श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कहकर जा जुकी हैं और अब उनका परिवार श्रीदेवी की अंतिम इच्छा के अनुसार ही तैयारी कर रहा है... श्रीदेवी को सफेद रंग बहुत प्यारा था और उन्होंने ये कहा था कि उनका अंतिम यात्रा जब निकाली जाए तो वो सफेद रंग के फूलों से सजाया जाए... श्रीदेवी की इसी अंतिम ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अब उनका परिवार जुट गया है... जहां श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा उस जगह को सफेद रंग मोगरा और गुलाब के फूलों से सजाया जाया रहा है...

Share This Video


Download

  
Report form