UP police sho playing with mobile in important security meeting
मेरठ। भले ही मेरठ पुलिस के आला अधिकारी कानून व्यवस्था के प्रति संवेदनशील हैं लेकिन पुलिस के थाना स्तर के अधिकारी कितने संवेदनशील हैं इसकी पोल सोमवार को हुई शांति समिति की बैठक में खुल गई। दरअसल होली के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी, एसएसपी ,एसडीएम से लेकर थाना स्तर तक के अधिकारी मौजूद रहे।
जहां एक तरफ अधिकारी होली को लेकर दिशा निर्देश देते रहे वहीं दूसरी तरफ मेरठ पुलिस में मुस्तैदी का दम भरने वाले थानेदार फेसबुक, वाट्सएप और दूसरे एप्लीकेशंस में व्यस्त रहे। अधिकारियों के दिशा-निर्देशों और होली के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर उनका ध्यान नहीं दिखा। वे मोबाइल में व्यस्त दिखे। इस मामले में जब मीडिया ने एसएसपी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि लापरवाह थानेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।