Sridevi का Filmfare Magazine के साथ खूबसूरत Cover Photo Journey देखें यहां | Boldsky

Boldsky 2018-02-27

Views 15

Sridevi's ageless beauty is witnessed by all of us. But, her journey as a diva started with Filmfare magazine and ended with the same. Watch her images and know how she maintained such glamorous look for 54 years.

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्‍टार श्रीदेवी ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में करीब 3 दशक राज किया। उन्‍होंने अपने फिल्‍मी सफर के दौरान एक से अपने लुक और स्‍टाइल के साथ खूब एक्‍सपैरिमेंट किए। 54 की उम्र में वो बला की खूबसूरत नजर आती थी। उम्र तो उन पर कभी जैसे हावी ही नहीं हुई। इसलिए वो बॉलीवुड की 'एजलेस दिवा' कहलाई। श्री देवी ने अपने फिल्‍मी कॅरियर के दौरान अपने स्‍टाइल पर बहुत ही फोकस किया हैं। समय के साथ श्रीदेवी का स्‍टाइल और फैशन सेंस और भी इम्‍प्रूव होता चला गया। वो अपने आखिरी फोटोशूट तक स्‍टाइलिश अंदाज में नजर आई। आप देखें उनके पहले फोटोशूट से लेकर आखिरी कवर फोटोशूट के लुक को, कि किस तरह साल दर साल वो अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए एजलैस दिवा बन गई।

Share This Video


Download

  
Report form