Bollywood actor Sridevi died of accidental drowning in her hotel bath tub after losing consciousness, a forensic report of the Dubai government said on Monday.Sushma Swaraj helpd in getting back mortal remains to India.Sushma Swaraj helpd in getting back mortal remains to India.
श्रीदेवी का निधन शनिवार को दुबई में हो गया... लेकिन श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार की रात को मुंबई पहुंचा... श्रीदेवी के निधन के बाद कई सारे सवाल सामने आने लगे.. सबसे बड़ा सवाल श्रीदेवी की मौत को लेकर सामने आया.. जिसमें फॉरेंसिक रिपोर्ट मे ये सामने आया की उनकी मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई... इसके बाद श्रीदेवी की मौत को लेकर दुबई में जांच शुरू हो गई.. भारतीय हाईकमान लगातार वहां बोनी कपूर के परिवार की मदद कर रहा था.. लेकिन अब जो ट्वीट सामने आया है उससे तो यही लगता है की भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्रीदेवी के शव को भारत लाने में मदद की...