Kapoor Family, Marwah Family and Ayyappan Family's first message after Sridevi's tragic demise is going viral on social media. Not just that! The message has been shared by Sonam Kapoor on her twitter handle for the first time post actress's demise. Sridevi's passed away in Dubai on Saturday night due to cardiac arrest. Watch Video to know more.
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई की एक होटल में हुआ था, उस वक्त उनके साथ पति बोनी कपूर मौजूद थे. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के बाद उनके ट्विटर पर कपूर फैमिली, मारवाह फैमिली और अय्यप्पन फैमिली द्वारा एक संदेश जारी किया गया है. एक्ट्रेस के निधन के बाद पहली बार कपूर फैमिली ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी में श्रीदेवी कितने मायने रखती हैं.