Vrindavan is one of the known places of India. During Hindu festival Holi, Widow playes Holi in Vrindavan and they enjoy every bit of it. In Hindu Dharma, widows are not allowed for such rituals across the country . But, few years back they broke the rule and from then, they are playing Holi with Lord Krishna and his devotees.
प्रेम की नगरी वृंदावन कान्हा की रासलीलाओं के कारण चर्चित है.. यह नगरी सभी का बांहें खोलकर स्वागत करती है.. हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहार होली के रंग में कई दिनों पहले से ही वृंदावन रंग जाता है.. सभी भेदभाव, बाधाएं भूलाकर विधवाएं अपनी बेरंग जिंदगी में कुछ पल रंग के घोल लेती है.. कई वर्षों से वृंदावन में हजारों की संख्या में विधवाएं रहने आती है, जिन्हें उनके प्रियजनों ने ठुकरा दिया है वो कृष्ण की शरण में यहां अपना जीवन यापन करने आती है.. साथ ही, धूमधाम से होली खेलती है और सभी रंगों को अपने जीवन में घोल लेती है ।