Jitan Ram Manjhi has said goodbye to the NDA. And have adopted the great coalition. RJD has got the support of Jitan Ram Manjhi. In this order, Jitan Ram Manjhi has questioned Nitish Kumar's government. Manjhi has put the state's law system in the dockyard.
जीतन राम मांझी ने एनडीए को अलविदा कह दिया है। और महागठबंधन को अपना लिया है। राजद को जीतन राम मांझी का साथ मिल गया है। इस क्रम में जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठा दिए है। मांझी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।