Indian Captain for T-20 Tri-series 2018 in Sri Lanka, Rohit Sharma unveiled Nidahas Trophy along with Sri Lankan Captain Dinesh Chandimal and Bangladesh Captain Mahmudullah in Colombo. Nidahas Trophy Twenty20 International tournament is being held this month to mark the 70th anniversary of Sri Lanka's independence. The matches will be played between- India, Bangladesh and Sri Lanka. Watch the video to know more.
श्रीलंका की आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर मंगलवार से शुरू हो रही निधास टी-20 सीरीज ट्रॉफी का अनावरण तीनों कप्तानों ने किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट में भाग ले रहीं तीनों टीमों भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के कप्तानों ने ट्रॉफी का अनावरण किया | इस मौके पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के लिए एजेंडा बताते हुए कई अहम बातें कहीं | देखें वीडियो |