India's Richest Man Mukesh Ambani is a grounded person. His elder Akash Ambani, is ready to tie a knot with Diamond Business Rashel Mehta's Daughter Shloka Mehta in the end of this year. They both were known to each other during their school days and shares a close family bond. In the above video, we have shared various similarities between these and how it will effect their life after wedding.
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से तय हुई है.. दोनों इसी साल के अंत तक परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. इन दोनों के बीच कई समानताएं है .. जिसके बारे में हमने आपको विस्तार से बताया है । खास बात तो यह है कि, दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी और अब दोनों ही अपने परिवार के बिजनेस में खास योगदान दे रहे है । आकाश और श्लोका भले ही एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हो लेकिन, दोनों की परवरिश बेहद सामान्य रूप से की गई ..