ट्रेन से कटकर दो टुकड़ों में बंटा शरीर, कटा हुआ धड़ का हिस्सा उठकर बोला- ‘मैं मालीवाडा का संजू हूं’

Views 1.8K

Horrible Video: Man Jumped in front of Train and Alive after few second while his body cut into two part

मुंबई। महाराष्ट्र के नंदूरबार में ऐसी घटना हुई है, जिस पर विश्वास करना आसान नहीं है। नंजूरबार रेलवे स्टेशन पर दो टुकड़ों में बंटे युवक के शरीर का धड़ हिस्सा चंद सेकेंड बाद फिर से जिंदा हो गया और खुद से उठकर पुलिस को अपना नाम-पता बताने लगा। ये मंजर खौफनाक था। ट्रेन से कटने के बाद युवक का शरीर दो हिस्से में बंट चुका था। नीचला हिस्सा पटरियों के बीच और धड़ पटरियों के बाहर था। पुलिस जैसे ही लाश के पास पहुंचीं धड़ का हिस्सा अचानक हाथ के सहारे उठा और टूटते शब्दों में अपना नाम-पता बताते हुए बोला- मैं मालीवाड़ा का संजू हूं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS