Cricketer Mohammed Shami answer on allegations of wife
अमरोहा। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने फेसबुक पर पोस्ट वायरल करके क्रिकेटर पति पर दूसरी लड़कियो के साथ संबंध रखने व खुद के साथ घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाते हुए विवाद खड़ा कर दिया था जिसके बाद से ही मोहम्मद शमी और उनके परिवार के लोग सवालों के घेरे में थे।
शमी या उनके परिवार का कोई भी सदस्य कैमरे के सामने नहीं आ रहा था पर अब अचानक मोहम्मद शमी अपने गांव सहसपुर अली नगर में स्थित अपने घर पहुंच गए और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके ऊपर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और ये एक सोची-समझी साजिश है।
शमी ने कहा कि मेरी शादी को 4 साल हो गए, इस बीच क्यों याद नहीं आया? ये सब इसलिए ये एक साजिश है। मैं अपने परिवार व पत्नी के साथ ही रहना चाहता हूं। पता नहीं, उन्होंने ऐसा क्यों किया जबकि हम लोगों ने होली भी इस बार साथ ही मनाई थी।