A joint team of Child Welfare Department and Child Line with the assistance of police rescued an 11 years old minor girl from her step father who was doing atrocities on her. The accused harassed the young girl by inflicting injuries on her body,along with spraying pepper powder on her private parts. Watch this video for more details.
मामला हरियाणा के अंबाला शहर का है। हीरा नगर में 11 साल की बच्ची को मां के सामने ही इस कदर पीटा जाता था कि रूह कांप जाए। यह देखकर पड़ोसियों का दिल पसीज गया। रोजाना बच्ची की चीखें जब पड़ोसियों से नहीं सुनी गई तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना सोमवार देर रात चाइल्ड लाइन को दी। बच्ची का कहना है कि मारपीट के अलावा उक्त व्यक्ति उसके संवेदनशील अंगों में मिर्ची पाउडर भी डाल देता था। डंडों, जूतों से पीटता था और स्कूल से नाम भी कटवा दिया गया था।उरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |