सेल्फी ले रहा लड़का गिरा पुल से नीचे, पत्थर से टकराने की आवाज सुन आए लेकिन...

Views 1

jamshedpur 13 year old boy died during clicking the selfie in jharkhand

झारखंड के जमशेदपुर में सेल्फी का चस्का एक 13 साल के बच्चे की मौत की वजह बन गया। जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी पर बने पुल पर 13 साल का मोहम्मद तंजीर अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। तंजीर वहां पहुंचकर तंजीर पुल की रेलिंग पर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। तभी उसका बैंसेल बिगड़ गया और वह सीधा पुल से नीचे गिर गया। पुलिस के नीचे गिरने से नीचे मौजूद पत्थर उसके सिर पर सीधे लगे और वह मौके पर बेहोश हो गया। तंजीर को उसके दोस्तों ने तुरंत स्कूटी में लादकर अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते उसकी मौत हो गई। तंजीर 9th क्लास का स्टूडेंट था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS