Mohammed Shami's wife shared many evidence on social media accusing husband of being unfaithful. A case has been registered against fast bowler Mohammed Shami for poisoning his wife. At the same time Shami's wife also presented an audio clip in front of the media, where Shami is seen accepting infidelity somewhere.
मोहम्मद शमी की पत्नी ने पति पर बेवफाई करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर कई सबूत साझा किए । तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ अपनी पत्नी को जहर देने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं शमी की पत्नी ने मीडिया के सामने एक ऑडियो क्लिप भी पेश की जिसमें कहीं न कहीं शमी अपनी बेवफाई कबूलते नजर आ रहे है।