पहनावा साधारण , काम असाधारण | सिर पर बड़े बड़े बाल , बदन पर घिसी हुयी चमड़े की जैकेट , बिना सस्पेंडर की पतलून , पांवों में बिना मोजो के जूते , खेलते समय उन्हें न उन्हें ढीला करना पड़े न पहनते समय उन्हें कसना पड़े | जिन्हें देखकर कभी नही लगता था कि यही वह वैज्ञानिक है जिन्होंने विश्व को क्रांतिकारी सिद्धांत दिए है जिसका पूरा विश्व सम्मान देता है | नोबेल पुरुस्कार भी उसके कामो के सामने बौना पड़ जाता है | यह महान व्यक्ति कोई ओर नही विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइन्स्टाइन (Albert Einstein) थे |
आइंस्टीन (Albert Einstein) का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी के साधारण परिवार में हुआ था | पिता बिजली के सामान का छोटा सा कारखाना चलाते थे | माँ घर का कामकाज करती थी | इनके लालन-पालन की जिम्मेदारी इनके चाचा ने निभाई थी | चाचा ने अपने इस जिज्ञासु और जहीन भतीजे में छिपी प्रतिभा को ताड़ लिया था और बचपन में ही उनकी प्रतिभा को विज्ञान की ओर मोड़ा था | चाचा उन्हें जो उपहार देते थे उनमे अनेक वैज्ञानिक यंत्र होते थे | उपहार में चाचा से प्राप्त कुतुबनुमा ने उनकी विज्ञान के प्रति रूचि को जगा दिया था | उनकी माँ हंसी में कहा करती थी “मेरा अल्बर्ट बड़ा होकर प्रोफेसर बनेगा” उनकी हँसी में कही हुयी बात सचमुच सत्य साबित हुयी |