The country’s largest lender, State Bank of IndiaBSE 0.40 % has slashed charges for non-maintenance of Average Monthly Balance (AMB) in savings accounts by nearly 75 per cent. The revised charges will be effective from April 01, 2018 and will benefit over 25 crore customers. Watch this video for more details.
एसबीआई ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाली पेनल्टी में 75 फीसदी तक की कमी की है | अब किसी भी कस्टमर को 15 रुपए से ज्यादा पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी. जबकि अभी तक यह अधिकतम 50 रुपए था. माना जा रहा है कि बैंक के इस कदम से 25 करोड़ से अधिक कस्टमर्स को फायदा होगा | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |