A woman did fraud by fake sign withdrawn money from Bank
कानपुर। एक ओर सरकार डिजिटल इंडिया बनाने की बात कर रही है और ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक मनी का प्रयोग करने की बात कह रही है लेकिन आये दिन बैंक से ग्राहकों के अकाउंट से धोखाधड़ी से रुपये निकल जाते हैं। ताजा मामला कानपुर के किदवई नगर स्थित एसबीआई बैंक का है जहां पर खाताधारक के अकाउंट से एक महिला ने क्लोन चेक लगाकर और फर्जी साइन कर 50 हजार रुपये पार कर दिया। जानकारी होने पर खाताधारक जब बैंक पहुचा तब पूरी घटना का पता चला। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी खंगाल कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।