IPL 2018 : Virender Sehwag unveils new team jersery of Kings XI Punjab | वनइंडिया हिंदी

Views 59

Kings XI Punjab unveiled the new team jersey ahead of the IPL 2018. Meanwhile team mentor Virender Sehwag is confident that the current team under the leadership of Ravichandran Ashwin is the best squad the franchise has ever had in the last ten years of Indian Premier League. In the run-up to the eleventh edition of the cash-rich league (IPL 2018), Sehwag has exuded confidence that this team has all the ingredients to be the title contenders and the Tamil Nadu spinner could lead them to their maiden IPL triumph this year.

आईपीएल 2018 की शुरुआत से पहले पंजाब की टीम ने नए सीजन के लिए नयी टीम जर्सी लांच करी है। पंजाब अपना पहला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दिल्ली के ही फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलेगी। जर्सी लॉन्च के दौरान टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग और कप्तान रविचंद्रन अश्विन भी मौजूद थे। सहवाग ने इस मौके पर कहा, 'हमारी कोशिश अपने खेल से दर्शकों का मनोरंजन करने की होगी। साथ ही हम वो हासिल करने की कोशिश करेंगे जो अभी तक नहीं कर सके। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार हम खिताब अपने नाम करेंगे।'

Share This Video


Download

  
Report form