As Samajwadi Party raced ahead of BJP in both Gorakhpur and Phulpur Lok Sabha constituencies, party workers of BSP and SP raised 'bua-bhateeja zindabad' slogans. Dubbed as the arch-rival in the regional political arena, Mayawati and Akhilesh decided to be partners for the ongoing bypolls to counter the BJP in the state. The saffron party had steamrolled SP and BSP in last year's state Assembly election.
यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार हो गई है.. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ में बीजेपी को जहां हार का मुंह देखना पड़ा तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट फूलपुर में भी बीजेपी हार गई.. इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं.. आपको बता दें की इस बार के उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ सपा और बसपा साथ में चुनाव लड़ रही थी...