Night skin care tips before going to bed – रात में सोने से पहले स्किन केयर के टिप्स

Trending News 2018-03-14

Views 32

त्वचा की सुरक्षा से संबन्धित सारे नियमों का पालन सिर्फ दिन में ही हर वक़्त करने से आपकी त्वचा अद्भुत और खूबसूरत नहीं हो सकती बल्कि इसे हर वक़्त देखभाल की ज़रूरत होती है, यहाँ तक की रात के समय भी। तो कुछ ही दिनों में स्वस्थ और उज्जवल त्वचा पाने के लिए रात में सोने के पहले त्वचा की सुरक्षा संबंधी कुछ टिप्स को अपनाना आपके लिए बहुत ज़रूरी है।

मेकअप उतार लें (Un-wear the make-up)
किसी देर रात चलने वाली पार्टी या किसी अन्य अवसर के बाद घर पहुँचने पर आपको थकान और नींद का आभास होता है पर सोने के पहले आप मेकअप रिमूवर द्वारा अपने चेहरे पर किया हुआ मेकअप पूरी तरह निकाल कर ही बिस्तर में जाएँ। कॉटन बॉल की मदद से चेहरे और गर्दन में लगे हुये मेकअप को अच्छी तरह साफ करें। यह आपके स्किन के PH स्टार को संतुलित रखता है और त्वचा को आराम भी देता है।

अच्छी तरह साफ करें (Clean it)
किसी अच्छे क्लिंजिंग फेस वॉश का प्रयोग करे जो आपकी त्वचा को सूट करता हो। पानी से धोने के पहले अपनी फेशियल की हुई त्वचा पर इसकी कुछ सेकंड तक हल्की हल्की मसाज करें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोना बेहतर होता है। इससे आपका चेहरा साफ तो होता ही है साथ ही स्किन पर चिपकी गंदगी भी निकल जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS