Centre Informed SC Not Damage Mythological Ram Sethu For Sethusamudram Ship Channel Project. The Centre on Friday told the Supreme Court that "in the interest of the nation" it has decided not to damage the 'Ram Sethu' bridge for the Sethusamudram project initiated to facilitate navigation between India's east and west coasts.
सरकार ने साफ कर दिया है की राष्ट्रहित में राम सेतु को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे... भारत सरकार ने साफ किया है कि वो राष्ट्र हित में अपने सेतुसमुद्रम शिप चैनल प्रोजेक्ट के लिए राम सेतु को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी. मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका में ये बात कही गई. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रही थी.