Addressing the gathering in Manipur’s Imphal, PM Modi hailed the women of their contributions and achievements in sports. He says “From Common Wealth Games to Olympics, women from Manipur have made the nation pride,’. PM Modi also remembered women athletes like Mary Kom, Mirabai Chanu, Bombayla Devi Laishram and Sarita Devi. “Women power in the state, has always been a source of inspiration for the country,” Watch this vidoe for more details.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मणिपुर में लगभग 750 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है | उन्होंने खेलों में राज्य की प्रतिभा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा, कि “मणिपुर देश का वो राज्य है, जिसने स्पोर्ट्स के माध्यम से वुमन एम्पावरमेंट की बात को सच कर के दिखाया है।” उन्होंने खेल के क्षेत्र में ओलंपिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स तक में देश का नाम रोशन करने के लिए उन्होंने मैरी कॉम,मीराबाई चानू,बोम्बायला देवी लैशराम और सरिता देवी जैसी प्रतिष्ठित महिला खिलाड़ियों की सराहना की। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |