The disappointing results of Uttar Pradesh and Bihar by-elections have become a cause for concern for the Bharatiya Janata Party. Party High-Command has summoned Yogi Adityanath to Delhi. It is being told that Yogi Adityanath has been called in Delhi today, where he will be meeting the BJP's national president Amit Shah. Watch this video for more details.
उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव के निराशाजनक नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए चिंता का सबब बन गए हैं | पार्टी हाई-कमान ने योगी आदित्यनाथ को दिल्ली तलब किया है | बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ को आज दिल्ली बुलाया गया है | जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनकी मुलाकात होगी |इस बैठक में गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के नतीजों पर चर्चा हो सकती है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |