Ramesh Babu Barber Famous Entrepreneurs Story In Hindi

Trending News 2018-03-18

Views 2

रमेश बाबु, एक नाई है जिन्होंने रोल्स रॉयस खरीदी थी. रमेश बाबु एक ऐसे नाई है जो करोडपति बने. एक नाई की ही तरह उन्होंने अपनी किस्मत को भी आकार दिया. हम प्राचीन काल से ही हीरो की कहानिया सुनते आ रहे है, जिसमे हीरो कई परेशानियों और मुश्किलों से गुजरकर अपने आप को उचाई पर ले जाता है और सफल बनाता है, इस तरह की कहानिया आज भी हमारे लिए प्रेरनादायी साबित होती है और रमेश बाबु उन्ही हीरो में से एक है.

प्रसिद्ध व्यवसायी की प्रेरणादायक कहानी / Famous Entrepreneurs Story In Hindi
रमेश ने थोड़े-थोड़े पैसो की बचत करते हुए ही 1994 में मारुती कार खरीदी थी. 2004 से, उन्होंने भाड़े से कार देने का व्यवसाय शुरू किया, शुरू में उनके पास कुल 7 कार थी. 2014 में, उनके पास कुल 200 कारे हो चुकी थी. इतना ही इसके साथ ही उनके पास 75 समृद्ध विशिष्ट कारो का भी समावेश है जिनमे मर्सिडीस, बी.ऍम.डब्लु., ऑडी, और साथ ही पाच और दस सिटर कारे शामिल है.

Share This Video


Download

  
Report form