India vs Bangladesh Nidahas Final: Dinesh Karthik smashes 29 off 8 balls, India wins |वनइंडिया हिंदी

Views 88

Dinesh Karthik batted really well and helped India clinch the Nidahas T20I finals by 4 wickets against Bangladesh. Karthik smashes 29 off 8 balls. Bangladesh sets a target of of 167 runs for India to win the final of the Nidahas T20I series. For Bangladesh Shabbir scored 77 runs.

दिनेश कार्तिक की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने निदहास सीरीज का फाइनल मैच जीत लिया है। कार्तिक ने 8 गेंद में 29 रन बनाये और मैच की आखरी गेंद पर छक्का मर के टीम को मैच जीता दिया। भारत ने बांग्लादेश को निदहास सीरीज में शिकस्त दे दी है। एक रोमांचक मैच की आखरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का मर कर भारत को मैच जीता दिया। भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदहास ट्रॉफी 2018 अपने नाम कर ली। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS