A farmer crushed by thresor in Mainpuri
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम अरसारा का रहने वाला मनोज खेती-किसानी कर अपना व बच्चों का पेट पालता था। पड़ोस में रहने बाले किसान की सरसों की कटाई के लिए मजदूरी पर था। तभी अचानक किसी तरह उसका पैर थ्रेसर मे चला गया।
कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही देखते ही देखते थ्रेसर से कटकर उसकी मौत हो गयी। ट्रैक्टर ड्राइवर थ्रेसर छोड़ कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।