तांत्रिक महिला के चक्कर में फंसा डॉक्टर, न साली बची और न ही पैसे

Views 13

Tantrik woman trapped a doctor and cheated money in Sultanpur


सुल्तानपुर। आयुर्वेदिक चिकित्सा के जरिए खुद दूसरों का इलाज करने वाला डॉक्टर, एक रिश्तेदार का इलाज कराने में तंत्र-मंत्र के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो गया। तंत्र-मंत्र के चक्कर में लाखों रुपये गंवा दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब तंत्र-मंत्र वाली आरोपी महिला नहीं मिली तो अब पीड़ित ने कार्रवाई के लिए पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है।

सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली के तवक्कलपुर नगरा निवासी रामशिरोमणि वर्मा सरकारी नौकरी में रहे। रामशिरोमणि आयुर्वेद के अच्छे जानकार हैं। इनके नाम करीब दर्जन भर दवाएं पेटेन्ट हैं। यह वैसे तो खुद दूसरों का इलाज करते हैं, लेकिन अपने ही एक रिश्तेदार का इलाज कराने में यह तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ कर ठगी का शिकार हो गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS