Mitchell McClenaghan, New Zealand cricket team fast bowler, was on Monday approved as the replacement for the injured Australian pacer Jason Behrendorff in the Mumbai Indians’ squad for the IPL 2018.
मुंबई इंडियन्स ने अपने चोटिल तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनड्रोफ की जगह न्यूजीलैंड के मिशेल मेक्लेनगन को टीम में शामिल कर लिया है. मुंबई इंडियन्स ने IPL की तकनीकि समीति से इसके लिए परमिशन मांगी थी जिसे तकनीकि समीति ने मान लिया. BCCI ने मेक्लेनगन के मुंबई इंडियन्स में शामिल होने की जानकारी दी है.